#Gurugram #Manesar #Fire #Slum
Gurugram स्थित Manesar में करीब 30 एकड़ के Area में Slum और कबाड़ में fierce fire लग गई। आग कितनी विकराल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गुरुग्राम के अलावा आसपास के जिलों से बुलाई गईं सैकड़ों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। एक महिला की लाश बरामद हुई है, जबकि कई लोग झुलसे गए हैं।